Jharkhand

आरएसएस अगले 15-20 वर्षों तक सांस्कृतिक परिवर्तन के संकल्प पर करेगा काम : राज कुमार

कार्यक्रम की तस्वीर

रांची, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से रांची के वीर कुंवर सिंह बस्ती, माधव नगर में गुरुवार को विजयदशमी उत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्ती प्रमुख राज कुमार ने की और बौद्धिक स्निग्ध ने किया।

मौके पर राज कुमार ने संघ की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा में समाज के सहयोग, स्वयंसेवकों के त्याग और बलिदान पर प्रकाश डाला।

उन्होंने संघ स्थापना दिवस के साथ-साथ महात्मा गांधी की जयंती, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती और हिन्द की चादर कहे जाने वाले गुरु तेग बहादुर की 350 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

संघ के पंच परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि संघ शताब्दी वर्ष से लेकर अगले 15-20 वर्षों तक परिवार, समाज, शिक्षा, आर्थिक और सांस्कृतिक परिवर्तन के संकल्प पर सतत कार्य करेगा। इससे सामाजिक चेतना जागृत होगी और संघ और समाज का एकीकरण होकर भारत अपने परम गौरव को प्राप्त कर सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top