Delhi

डॉ. राकेश मिश्र की पुस्तक ‘समिधा’ का कल करेंगे आरएसएस सरकार्यवाह लोकार्पण

पुस्तक के लोकार्पण

नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ चिंतक एवं पूर्व सांसद स्व. बाल आपटे की तेरहवीं पुण्य स्मृति के अवसर पर शिक्षाविद डॉ. राकेश मिश्र की सद्य: प्रकाशित पुस्तक ‘समिधा’ का लोकार्पण गुरुवार (17 जुलाई) को दिल्ली में संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी कान्वेंशन सेंटर में होगा।

पुस्तक का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दत्तात्रेय होसबाले के द्वारा किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में भारतीय स्त्री शक्ति की संस्थापक निर्मला बलवंत आपटे बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगी। इसके साथ ही विभिन्न विचार परिवार क्षेत्र के लोग भी उपस्थित रहेंगे। इस पुस्तक का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन नई दिल्ली के द्वारा किया गया है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. राकेश मिश्र ने समकालीन राष्ट्रचिंतन, सामाजिक-सांस्कृतिक विमर्श तथा विचार परिवार की प्रेरणाओं पर आधारित यह कृति स्व.बाल आपटे को समर्पित करते हुए प्रस्तुत की है। यह पुस्तक उनके विचार, जीवन और भारतीय राजनीति में योगदान को श्रद्धांजलि के रूप में स्वर देती है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top