Uttrakhand

सुदूर हुडोली गांव में मनाया गया आरएसएस का शताब्दी वर्ष

उत्तरकाशी, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुंदियाटगांव खंड के हुडोली मंडल ने सरस्वती शिशु मंदिर हुडोली में शताब्दी वर्ष मनाया। इस दौरान उन्होंने शस्त्र पूजन किया। 30 स्वयंसेवकों ने सहभागिता कर संगठनात्मक गतिविधियों के महत्व पर विचार साझा किए।

मुख्य वक्ता सहविभाग संयोजक गोविंद राणा ने सामाजिक समरसता, ग्राम विकास और राष्ट्रहित में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर सह जिला प्रचार प्रमुख सुमन रावत और संजय रावत ने भी विचार रखे। कहा कि शताब्दी वर्ष केवल औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक संगठन के कार्य और विचार पहुंचाने का संकल्प है। साथ ही स्वयंसेवियों ने एकजुट होकर संगठन के शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक और जनभागीदारी वाला बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर हर्षमणी, कपिल आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top