HimachalPradesh

आरसेटी की प्रशिक्षण कार्यशाला 16-17 अक्तूबर को ऊना में

ऊना, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों (आरएसईटीआई-आरसेटी) के अभ्यर्थियों के लिए 16 और 17 अक्तूबर को पीएनबी आरसेटी, ऊना में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस 2 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त जतिन लाल 16 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे करेंगे।।

यह प्रशिक्षण “कंस्ट्रक्शन एंड मेसनरी वर्क” विषय पर डोमेन स्किल ट्रेनर एवं सर्टिफिकेशन के लिए होगा।

राज्य नियंत्रक आरसेटीज हिमाचल प्रदेश डॉ. अम्बिका साहू ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य निर्माण एवं मिस्त्री कार्य क्षेत्र में दक्षता और गुणवत्ता में वृद्धि करते हुए ग्रामीण स्तर पर प्रशिक्षकों की सशक्त श्रृंखला तैयार करना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों एवं अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से प्रतिभागियों को प्रेरणा मिल सके।

कार्यक्रम का उद्घाटन एवं “ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स” सत्र 16 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से आरंभ होगा, जबकि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, प्रेजेंटेशन एवं वाइवा का आयोजन 17 अक्तूबर को प्रातः 8:30 बजे से किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top