Sports

अंडर-14 बालक वर्ग व बालिका वर्ग में आरएसडी बना विजेता

आरएसडी अकादमी में जिला बास्केटबॉल में पीएमएस और सेंट मेरी की छात्राएं गोल के लिए भिड़ती हुई।

मुरादाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आरएसडी एकेडमी मुरादाबाद में मंगलवार को जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से जिला स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ। जिसमें 35 टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट में अंडर-14 व अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी प्रथम रहा।

प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी प्रथम, आरएसडी पब्लिक स्कूल द्वितीय व पीएमएस पब्लिक स्कूल और आर्यंस एकेडमी की टीम तृतीय स्थान पर रहीं। यहीं, अंडर-14 बालिका वर्ग में आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी प्रथम, आरएसडी पब्लिक स्कूल द्वितीय, पीएमएस पब्लिक स्कूल और आर्यंस एकेडमी की टीम तृतीय स्थान पर रहीं।

अंडर-17 बालक वर्ग में आरएसडी पब्लिक स्कूल प्रथम, आरएसडी एकेडमी द्वितीय व आरएसडी जूनियर और आर्यंस एकेडमी तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर-17 बालिका वर्ग में आरएसडी एकेडमी प्रथम, सेंट मेरी सिविल लाइन द्वितीय व आर्यांस एकेडमी की टीम तृतीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. विनोद कुमार, चेयरमैन आरएसडी एकेडमी व डॉ. जी. कुमार, निदेशक विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय शर्मा, निदेशक (वित्त) आरएसडी एकेडमी, डॉ. गरिमा शर्मा, डॉ. गौरव कुमार, संजीव भारद्वाज ने विजेता टीम को सम्मानित किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top