जम्मू,, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
जिला जम्मू निवासी एक युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट 10 सितंबर 2025 को उसके पिता द्वारा थाना आर.एस. पुरा में दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना आर.एस. पुरा में विशेष टीम का गठन किया गया।
थाना प्रभारी आर.एस. पुरा इंस्पेक्टर आर.एस. परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता का सहारा लेते हुए कड़ी मेहनत की और गुमशुदा युवती को सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवती को उसके परिवार को सौंप दिया गया।
स्थानीय लोगों ने युवती को शीघ्रता से ढूंढ निकालने के लिए पुलिस की कार्रवाई की सराहना की।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
