जम्मू, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सतर्कता और त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना आर.एस.पुरा के प्रभारी निरीक्षक रवि सिंह परिहार के नेतृत्व में क्षेत्र में गश्त के दौर वार्ड संख्या 10 में आठ को पकड़ा और 16,500 की राशि और ताश के पत्तों की दो गड्डियों को जब्त किया।
इस पर जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए जेएमआईसी आर.एस. पुरा के समक्ष पेश किया गया।
आरोपियों की पहचान
कुलदीप कुमार पुत्र साईं दास, शमशेर सिंह पुत्र देविंदर सिंह, दोनों निवासी वार्ड संख्या 10 आर.एस. पुरा, हरमीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, निवासी वार्ड संख्या 8 आर.एस. पुरा, मोहित कुमार पुत्र विजय कुमार, निवासी वार्ड संख्या 9 आर.एस. पुरा, तिलक राज पुत्र देस राज, निवासी वार्ड संख्या 9 आर.एस. पुरा, मोहम्मद असलम पुत्र खजर मोहम्मद
वेद राज पुत्र गोपाल दास, दोनों निवासी ताहल खड़िका, जम्मू, शमी पुत्र बशीर मसीह, निवासी वार्ड संख्या 10 आर.एस. पुरा के रूप में हुई।
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
