Uttar Pradesh

प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर फोर्ट्रेस चेक में 286 यात्रियों से 2,59,500 रुपये जुर्माना वसूला

चेकिंग अभियान

प्रयागराज, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रयागराज मंडल के छिवकी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को देर तक चले फोर्ट्रेस चेक में कुल 286 यात्रियों से 2,59,500 रूपये जुर्माना वसूला गया। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज मंडल के मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला द्वारा 25 वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस की टीम के साथ 21 गाड़ियों में फोर्ट्रेस चेक कराया गया। जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 107 यात्रियों से रु. 1,73,750 तथा अनियमित यात्रा करने वाले 170 यात्रियों से रु. 84,850 व गंदगी फैलाने वाले 9 यात्रियों से रु.900 जुर्माना वसूल किया गया।

पीआरओ ने कहा कि प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है। प्रयागराज मण्डल यात्रियों को उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top