
जोधपुर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग के वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेमड एसेट्स के सुगम एवं त्वरित निपटान के लिए आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान के तहत जोधपुर जिले के जिला स्तरीय शिविर का विधिवत शुभारंभ काजरी ऑडिटोरियम में संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने किया।
इस दौरान पटेल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को उनकी दावा न की गई जमा राशि, बीमा आय, डिविडेंड, शेयर, म्यूचुअल फंड बैलेंस और पेंशन देनदारियों का पता लगाने और उन पर दावा करने के लिए सक्षम बनाना है। पटेल ने कहा कि आम आदमी तक सुगम बीमा सेवाओं के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी और अन्य लाभ हस्तांतरण से भ्रष्ट्राचार को जड़ से खत्म करने का असंभव कार्य किया गया है। आज हम छोटी दुकान से लेकर बड़े मॉल में यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सामान खरीद सकते है। वर्ष 2014 से पहले किसी ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि आने वाले समय में ऐसा भी होगा। वित्तीय क्षेत्र में सुधारों और नवाचारों से आमजन में बैंकिंग प्रणाली पर विश्वास बढ़ा है।
संसदीय कार्य मंत्री ने शिविर में स्टॉल्स का अवलोकन किया और कहा कि विशेष सहायता काउंटर पर नागरिकों को केवाईसी अपडेट, दावा प्रपत्र भरने, दस्तावेजों के सत्यापन और सबमिशन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। वत्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि ग्राहकों के सुरक्षित निवेश के तरीकों और धोखाधड़ी से बचाव पर भी विस्तृत जानकारी दे रहे है। जिससे वे अपने अधिकारों और दायित्वों के प्रति जागरूक होंगे। कार्यक्रम में आईसीआईसीआई बैंक के जोनल हैड अमीक खान, आरबीआई के एजीएम राजाराम बैरवा, आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल हैड संजय गोगु, एसएलबीसी से विवेक सिंहल सहित विभिन्न बैंकों और बीमा संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश