रायपुर 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा आज साेमवार काे बीजापुर जिले के विकासखण्ड- भैरमगढ़ के कोमपल्ली स्टापडेम के निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 61 लाख 79 हजार रुपये स्वीकृत किए गए है। योजना का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर जल संवर्धन, निस्तारी, पेयजल एवं किसानों के द्वारा स्वयं के साधन से करीब 54 हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। योजना के निर्माण कार्य हेतु मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, जगदलपुर को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल