RAJASTHAN

आरपीएससी ने जारी की कार्डियोलॉजी के सफल अभ्यर्थियों की सूची, 19 अभ्यर्थियों के होंगे साक्षात्कार

आरपीएससी ने जारी की कार्डियोलॉजी के सफल अभ्यर्थियों की सूची, 19 अभ्यर्थियों के होंगे साक्षात्कार

अजमेर, 11 जुलाई()। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) संवीक्षा परीक्षा-2021 के अंतर्गत कार्डियोलॉजी (सुपर स्पेशियलिटी) के 19 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 6 मई 2022 को किया गया था। परीक्षा अंतर्गत पात्रता जांच के लिए विचारित सूची 2 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी। विचारित सूची मैं सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच उपरांत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top