West Bengal

आरपीएफ ने चलती ट्रेन से नीचे गिरने से पहले महिला को बचाया

rpf-hijli-operatio
ऑपरेशन जीवन रक्षक” पहल के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे

खड़गपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

“ऑपरेशन जीवन रक्षक” पहल के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल की आरपीएफ पोस्ट हिजली की टीम ने अद्भुत सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए एक महिला यात्री का जीवन बचाया।

यह घटना भद्रक रेलवे स्टेशन पर हुई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 18409 (खड़गपुर–भद्रक) में तैनात आरपीएफ एस्कॉर्ट टीम — जिसमें एक एएसआई और तीन कांस्टेबल शामिल थे , अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद गुरुवार रात लगभग 01:03 बजे प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर स्टेशन मास्टर कार्यालय के समीप मौजूद थी।

उसी समय, एक महिला यात्री जानकी राउत (आयु 50 वर्ष) अपने पति के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थीं। तभी उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन के अत्यंत निकट गिर पड़ीं। यह दृश्य देखते ही एएसआई मानस मानिक, जो एस्कॉर्ट पार्टी के प्रभारी थे, बिना अपनी जान की परवाह किए तत्परता से आगे बढ़े और महिला को खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले आए।

रेलवे ने शुक्रवार को जारी अपने एक बयान में बताया है कि आरपीएफ कर्मियों की यह साहसिक और त्वरित कार्रवाई न केवल एक अनमोल जीवन को बचाने में सहायक रही, बल्कि रेलवे सुरक्षा बल के “सेवा और सुरक्षा” के आदर्श वाक्य को भी साकार किया।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top