
पूर्वी चंपारण,25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार चौधरी एवं सीआईबी इंस्पेक्टर के.के. पासवान के नेतृत्व में गुरुवार को विशेष अभियान चला कर रेलवे तार चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है।
टीम ने रक्सौल यार्ड से रेलवे कोच के नीचे लगे कॉपर तार की चोरी करते तीन शातिर चोरों को रंगे हाथ धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर आदापुर श्याम बाजार स्थित कबाड़ी के ठिकाने पर छापेमारी की गई। छापेमारी में भारी मात्रा में रेलवे का कॉपर तार बरामद हुआ। इस दौरान कबाड़ी कारोबार से जुड़े भगवान प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। जबकि श्याम बाजार निवासी रिसीवर गणेश साह मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार तीनों चोरों की पहचान आदापुर रूनिया टोला वार्ड नंबर 10 निवासी रोहित कुमार (पिता-राजेश कुमार दास), सत्यम कुमार (पिता-जितेंद्र शाह) एवं समीर अंसारी (पिता-अशरफ अंसारी) के रूप में हुई है। इनके अलावा चौथा आरोपी अमन अंसारी (पिता-इब्राहिम अंसारी) अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
रेलवे संपत्ति अधिनियम के तहत इस मामले में आधा दर्जन आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर माननीय रेलवे न्यायालय बेतिया में प्रस्तुत किया गया। फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई से रेलवे तार चोरी करने वाले संगठित गिरोह में हड़कंप मच गया है। लगातार हो रही छापेमारी से गिरोह से जुड़े अन्य लोगों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
