होजाई, २५ अगस्त (Udaipur Kiran) । लामडिंग रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने निषिद्ध सामग्रियों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रखा है। लामडिंग आरपीएफ ने साेमवार काे बताया कि लामडिंग जंक्शन में अभियान चलाते हुए आरपीएफ की टीम ने बड़े पैमाने पर गांजा बरामद किया।
उल्लेखनीय है कि अगरतला-लामडिंग रेलवे मार्ग निषिद्ध सामग्रियों का कॉरिडोर बन गया है। आरपीएफ की सीआईबी टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया।
आरपीएफ ने बताया है कि 13174 नंबर डाउन कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन के एस-4 और एस-5 में डिब्बे में अभियान चलाकर 13.5 (किग्रा) गांजा बरामद किया गया। अभियान के दौरान बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपये आंकी गयी है।
हालांकि, इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। आरपीएफ ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए गांजा को लामडिंग जीआरपी को सौंप दिया।—————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
