West Bengal

खड़गपुर डिवीजन में बहादुरी का सम्मान आरपीएफ कर्मी को बहादुरी पदक से नवाजा गया

आरपीएफ  कर्मी को बहादुरी पदक से नवाजा गया
खड़गपुर डिवीजन में बहादुरी का सम्मान

खड़गपुर (मेदिनीपुर), 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । खड़गपुर डिवीजन, साउथ ईस्टर्न रेलवे के लिए गर्व का क्षण है। मेचेदा आरपीएफ पोस्ट की एलसीटी किमिडी सुमति को उनकी साहसिक कार्रवाई के लिए बहादुरी पदक से सम्मानित किया गया।

रेलवे अधिकारियों द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार, दो जून 2023 की सुबह, ड्यूटी के दौरान मेचेदा स्टेशन पर उन्होंने एक व्यक्ति की जान बचाई, जो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था। उनकी सतर्कता और साहस ने समय रहते बड़े हादसे को टाल दिया।

रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी बताते हैं कि यह कदम “सेवा, सुरक्षा, सतर्कता” के मूल मंत्र का जीवंत उदाहरण है। बहादुरी पदक का वितरण रेल मंत्री द्वारा आरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र, वलसाड में आयोजित समारोह में किया गया।

खड़गपुर डिवीजन ने अपनी बहादुर कर्मी को सलाम किया और उनकी इस कार्रवाई को प्रेरणादायक बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top