
जोधपुर, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के कार्य के कारण ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 23 नवंबर को भी फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के परिवर्तित मार्ग से चलेगी और मार्ग के रींगस, नीमकाथाना, नारनौल व रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी तरह चूरू-सादुलपुर रेल मार्ग पर तकनीकी कार्य के चलते ट्रेन संख्या 14891/14892 जोधपुर-हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस पहले से ही चूरू से हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द है।
(Udaipur Kiran) / सतीश