West Bengal

दिनहाटा में पूर्व केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के खिलाफ विरोध, कोर्ट से निकलते समय फेंके गए सड़े अंडे

निशिथ प्रमाणिक पर फेके गए सड़े हुए अंडे

दिनहाटा, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता अबु मियां की हत्या मामले में अदालत में पेशी के लिए पहुंचे पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और कूचबिहार के पूर्व सांसद निशीथ प्रमाणिक को गुरुवार को आम जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। अदालत से बाहर निकलते समय उनकी गाड़ी पर सड़े अंडे फेंके गए और विरोधियों ने काले झंडे दिखाए।

गौरतलब है कि वर्ष 2018 के पंचायत चुनाव के दौरान सिताई विधानसभा क्षेत्र के गितालदह में तृणमूल कार्यकर्ता अबु मियां की हत्या हुई थी। उसी मामले में निशीथ प्रमाणिक का नाम भी आरोपितों में शामिल है। इसी संबंध में वे दिनहाटा अदालत में पेश होने पहुंचे थे। पेशी के समय स्थानीय लोगों ने उन्हें घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उन्हें अदालत के भीतर सुरक्षित पहुंचाया।

अदालत से बाहर आने के बाद निशीथ प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि यह विरोध तृणमूल कांग्रेस की ओर से करवाया गया है। उन्होंने कहा है कि अगर अदालत परिसर में इस तरह की घटनाएं होंगी तो साफ है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब है।

उन्होंने यह भी कहा, उन्हें विश्वास है कि इस मामले में अदालत से वे बरी हो जाएंगे। इस मामले में जिन धाराओं में आरोप लगाया गया है, उसमें अभी तक किसी को दोषी करार नहीं दिया गया है। यह पूरी तरह झूठा मामला है। फैसला आने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top