कोलकाता, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोलकाता के बांसद्रोऩी में एक बंद फ्लैट से युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान सुब्रत डे के रूप में हुई है, जो शेयर बाजार से जुड़े व्यवसाय में था। वह मूल रूप से आसनसोल का रहने वाला था और करीब चार महीने पहले कोलकाता के बांसद्रोऩी स्थित निरंजन पल्ली में एक फ्लैट किराए पर लेकर रह रहा था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों से इलाके में तेज दुर्गंध फैली हुई थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो अंदर से सड़ी-गली अवस्था में एक युवक का फंदे से झूलता शव बरामद किया गया।
फ्लैट की खिड़की पर बड़ी संख्या में मक्खियां मंडरा रही थीं और दरवाजे के बाहर भी दुर्गंध महसूस हो रही थी, जिससे पड़ोसियों को शक हुआ।
बताया जा रहा है कि सुब्रत ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करता था और अकेले ही रहता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
