Jharkhand

रोटरी रामगढ़ सिटी ने मनाया प्लास्टिक मुक्त दिवस

कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोटरी रामगढ़ सिटी के तत्वावधान में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त दिवस मनाया गया।

इस दौरान क्लब ने शहर के न्यू बस स्टैंड में स्थित सब्ज़ी मार्केट में लगभग 200 थैला का निःशुल्क वितरण किया, जो ग्राहक बिना थैला के सब्ज़ी ख़रीदने आए थे उन्हें थैला दिया गया। सब्ज़ी विक्रताओं को भी निःशुल्क थैला वितरण करते हुए कहा गया कि प्लास्टिक में सब्ज़ी न दें, बल्कि इस थैलों में सब्ज़ी दे।

इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रूपेश गुप्ता थे। मौके पर अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि प्लास्टिक देश के लिए कैंसर के समान है। उन्‍होंने कहा कि हम लोगों को इस देश को प्लास्टिक मुक्त देश बनाना है। वहीं, सचिव रोहित पंसारी ने लोगों से अपील किया कि हम सभी को वस्तुएं ख़रीदने के लिए घर से थैला लेकर निकलना चाहिए, ताकि प्लास्टिक का प्रयोग कम हो।

कार्यक्रम में उमेश राजगढ़िया, हरीश चौधरी, सुमन चौधरी, सूरज अग्रवाल, भरत गोयल, प्रकाश अग्रवाल सहित अन्‍य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top