Uttar Pradesh

रोटरी प्लैटिनम ने मनाया ‘लिटरेसी नवरात्र’

बच्चे व रोटरी के पदाधिकारीगण

-नवरात्र में कन्याओं की पूजा और रोटरी के लिटरेसी माह में उन्हें शिक्षा का उपहार देना एक अनोखा संगम : डॉ प्रतीक पाण्डेय-अनाथालय की बेटियों के साथ कन्या पूजन और शिक्षा सामग्री का किया वितरण

प्रयागराज, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम क्लब ने इस वर्ष नवरात्र पर्व को सामाजिक और शैक्षिक दृष्टिकोण से विशेष बनाते हुए “लिटरेसी नवरात्र” का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने सहयोग गर्ल्स ऑर्फनेज की 50 से अधिक बालिकाओं के साथ कन्या पूजन, प्रसाद वितरण और शैक्षणिक सामग्री तथा दैनिक उपयोग की वस्तुओं का वितरण किया।

रविवार को यह आयोजन शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने का एक सराहनीय प्रयास बना। रोटरी के लिटरेसी माह के अंतर्गत आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में बेटियों को देवी स्वरूप मानकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायी संदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत कन्या पूजन से हुई।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. प्रतीक पांडेय ने कहा कि नवरात्र में कन्याओं की पूजा और रोटरी के लिटरेसी माह में उन्हें शिक्षा का उपहार देना, एक अनोखा संगम है। हम शिक्षा रूपी दीप जलाकर हर बेटी के भविष्य को उज्ज्वल करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य केवल धार्मिक परम्परा निभाना नहीं, बल्कि शिक्षा और संस्कार के माध्यम से समाज को सशक्त बनाना है।

इसके बाद अनाथालय की सभी बालिकाओं को शैक्षणिक किट के साथ ही क्लब द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुओं से युक्त हैम्पर भी वितरित किए गए। कन्याओं को प्रसाद परोसने के बाद क्लब के सदस्यों ने भावनाओं से भरे क्षण में उनसे दक्षिणा स्वरूप आशीर्वाद भी लिया। यह दृश्य सभी के लिए हृदयस्पर्शी रहा, जब समाजसेवियों ने नमन कर बेटियों को सम्मान दिया।

इस अवसर पर क्लब के कई सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. प्रतीक पांडेय (अध्यक्ष), सीए संजय तलवार (सचिव), अरविंद अग्रवाल, जय कुमार, विनीता विश्वकर्मा, प्रमेय मित्तल, जया मित्तल, चार्टर अध्यक्ष रितेश सिंह, डॉ. रजनी, पूर्व अध्यक्ष नितिन चोपड़ा, अजय शर्मा, मनोज व प्रीति जायसवाल, अनुज व प्रीति केसरवानी, मनोज व आरती अग्रवाल तथा मनीष गर्ग सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने कहा कि लिटरेसी नवरात्र के इस आयोजन से हमने बेटियों तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की है कि वे समाज की शक्ति और उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला हैं। क्लब लगातार इस प्रकार की गतिविधियों से शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में योगदान देता रहेगा। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने यह संदेश दिया कि जब हम बेटियों को देवी स्वरूप पूजते हैं, तो उन्हें शिक्षा और सम्मान देना भी हमारा नैतिक कर्तव्य है।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top