Jammu & Kashmir

रोटरी क्लब जम्मू तवी और जीजीएम साइंस कॉलेज में शिक्षकों का किया सम्मान

रोटरी क्लब जम्मू तवी और जीजीएम साइंस कॉलेज में शिक्षकों का किया सम्मान

जम्मू, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब जम्मू तवी ने जीजीएम साइंस कॉलेज के सहयोग से कॉलेज परिसर में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व वित्त आयुक्त शांतिमनु (आईएएस) उपस्थित रहे, जबकि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता विशेष अतिथि थे। रोटरी क्लब जम्मू तवी की अध्यक्ष डॉ. शिवानी चौधरी और रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3070 के पीडीजी डॉ. दुश्यंत चौधरी भी मंच पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जम्मू संभाग के शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड एम्स के कार्यकारी निदेशक, जम्मू के बेटे, डॉ. शक्ति कुमार गुप्ता को चिकित्सा क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया गया। इसके अलावा, डॉ. ज्योत्स्ना सूरी, डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ. जोगिंदर सिंह, डॉ. पंकज भदौरिया, डॉ. कुलदीप रैना और डॉ. पंकज गुप्ता को चिकित्सा, गणित, डोगरी, भौतिकी, संगीत और रसायन शास्त्र जैसे विविध क्षेत्रों में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलर सेरेमनी और राष्ट्रगान से हुई। डॉ. संध्या भारद्वाज ने सभी पुरस्कार विजेताओं का परिचय प्रस्तुत किया, जबकि डॉ. बानप्रीत कौर ने डॉ. शक्ति कुमार गुप्ता के जीवन व योगदान पर प्रकाश डाला। सभा को संबोधित करते हुए शांतिमनु ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताया और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल करियर ही नहीं गढ़ते, बल्कि समाज की नैतिक और सांस्कृतिक संरचना को भी आकार देते हैं। वहीं, डॉ. शिवानी चौधरी ने रोटरी क्लब की ओर से शिक्षकों को समाज के निर्माता मानते हुए डॉ. राधाकृष्णन की समग्र शिक्षा की परिकल्पना को दोहराया।

समारोह का आयोजन रोटरी क्लब जम्मू तवी की साहित्यिक समिति के सहयोग से हुआ, जिसमें कॉलेज का स्टाफ, छात्र और रोटरी क्लब के कार्यकारी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव प्रो. आर. एस. जम्वाल ने प्रस्तुत किया

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top