Uttar Pradesh

मां के दूध से बेहतर कोई दवा नहीं : रोटरी क्लब‘

*विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में माताओं को मिला भरोसा, ज्ञान और स्नेह से जुड़ा स्वास्थ्य संबल*
*विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में माताओं को मिला भरोसा, ज्ञान और स्नेह से जुड़ा स्वास्थ्य संबल*

गोरखपुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब गोरखपुर द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की दिशा में समाज को जागरूक करने हेतु बुधवार को ‘स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम’ का सफल आयोजन स्टार हॉस्पिटल मे किया गया।क्लब के अध्यक्ष सतीश राय व सचिव आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य नवजात शिशुओं के लिए माँ के दूध के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना था। इस कार्यक्रम का संयोजन एवं मुख्य वक्ता डॉ. सुरहीता करीम के साथ डॉ. एस एम सिन्हा, डॉ.अरुण श्रीवास्तव, डॉ.तुषार सिन्हा द्वारा किया गया।

चिकित्सकों ने उपस्थित माताओं, छात्राओं एवं नर्सिंग स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि जन्म के प्रथम घंटे में माँ का दूध नवजात के लिए जीवन रक्षक अमृत के समान होता है। यह शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ़ करता है और माँ व शिशु के मध्य भावनात्मक संबंध को गहराई प्रदान करता है।उन्होंने स्तनपान से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर खंडित करते हुए माताओं को प्रेरित किया कि वे नवजात की प्रथम ज़रूरत को समझें और समय पर स्तनपान कराएं। बच्चाें के लिए मां के दूध से बेहतर धाेई दवा नहीं है।

कार्यक्रम में उपस्थित माताओं, छात्राओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अनेक जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब गोरखपुर के पूर्व अध्यक्ष, डॉ विज़हत करीम, मंकेश्वर नाथ पांडेय, एमपी कांडोई, डॉ. सीएम सिन्हा, पूर्व सचिव आलोक अग्रवाल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सतीश राय व सचिव आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि यह आयोजन मातृत्व और शिशु पोषण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण संदेश के साथ समाज में वैज्ञानिक सोच के प्रसार का सशक्त माध्यम भी सिद्ध हुआ।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top