HimachalPradesh

रोटरी क्लब ने जोनल अस्पताल में मनाया अन्नपूर्णा दिवस, रोगियों के साथ तिमारदारों को खिलाया खाना

भोजन सेवा में सहयोग करते हुए रोटरी क्लब आफ मंडी के पदाधिकारी व सदस्य।

मंडी, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब ऑफ मंडी ने रोटेरियन कौशलेश कपूर प्रधान की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा दिवस मनाया। इस मौके पर जोनल अस्पताल मंडी में रोगियों के साथ आए हुए तीमारदारों को हृदयवासी संस्था जो अस्पताल में दोपहर के भोजन की सेवा चलाती है के साथ सहयोग करके खाना खिलाया।

प्रधान ने बताया कि कार्यक्रम के तहत अन्नपूर्णा दिवस के उपलक्ष में 100 लोगों को खाना खिलाया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान रोटेरियन हेम राज शर्मा, सुरेंद्र मोहन गुप्ता, एम एल गुप्ता, डॉ जीवा नंद चौहान, धर्मेंद्र राणा, कुशाल ठाकुर नलिन कपूर, अरूणा कपूर व लता गुप्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top