Uttrakhand

सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ रोटरी ने चलाया अभियान

टीकाकरण शिविर के दौरान

हरिद्वार, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रोटरी इंटरनेशनल जिला 3080 के द्वारा सर्वाइकल कैंसर की रोक के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन का शिविर आयोजित किया गया। चार दिनों तक जिले के अलग अलग क्षेत्रों में आयोजित इस शिविर में निर्धन परिवार की 2000 बालिकाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी।

रुड़की के आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित शिविर का उद्घाटन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, विधायक प्रदीप बत्रा, क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर रवि प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस प्रकार के शिविर जहां बच्चों को भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचाएंगे वही उन लोगों के लिए यह बड़े लाभ की बात है, जो इस वैक्सीन को अपने निजी खर्च से नहीं लगवा सकते। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रोटरी द्वारा किया जा रहा यह कार्य बेहद साराहनीय है।

उन्होंने कहा कि आज के समय में बहुत से लोग सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित है ऐसे में इन बच्चों को यह वैक्सीन भविष्य में इस बीमारी से बचाव करेगी। डिस्ट्रिक गवर्नर रवि प्रकाश ने बताया चार दिवसीय शिविर में पूरे जिले में कुल 2000 बालिकाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन तीन अक्टूबर को खानपुर में 475 बालिकाओं का टीकाकरण सफलतापूर्वक किया गया।

रुड़की में 500 बालिकाओं, हरिद्वार में 500 बालिकाओं और धर्मपुर (विकास नगर के पास) में 500 बालिकाओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में सीपीएए निदेशक डॉ. नूपुर खरे, प्रोजेक्ट चेयरमैन मुम्बई रोटरी से डॉ. संगीता लोढ़ा ने मार्गदर्शन किया। शिविर में पंद्रह से अधिक स्कूलों की बीपीएल परिवारों से आई 500 छात्राओं को टीकाकरण किया गया।

इस अवसर पर मुजीब मलिक, अनुभव गुप्ता, रमेश रावल, अभिषेक गुप्ता, सुधांशु गोयल, डॉ. अजय भार्गव, डॉ. विकास त्यागी, रीना नठानी, आदर्श कपनिया,आलोक गर्ग, सानिया मलिक, वंदना मोहन, हेमंत अरोड़ा, फराह मलिक, शालिनी प्रकाश आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top