
प्रयागराज, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोटरी इलाहाबाद के प्रेसिडेंट राजीव रंजन अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को “हरियाली” के तहत वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया।
यह जानकारी वरिष्ठ सीए नीरज अग्रवाल ने देते हुए बताया कि हमारे पीडीजी संजय शर्मा के फ़ार्म हाऊस पर आज पौधरोपण किया गया। जिसमें करीब 250 वृक्ष नीम, नीबू, अमरूद, अशोक, बरगद आदि के पौधे लगाये गये। उन्होंने बताया कि आगे अभी और वृक्ष लागाने का हमारे प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी विभु अग्रवाल ने वादा किया है। जिसे जल्द ही कार्यान्वित किया जायेगा।
इस अवसर पर संजय शर्मा ने वृक्ष की महत्ता बताते हुआ कहा कि “Þplant a tree and get oxygen
for free“ इसलिए सभी को अपने घरों में, सड़क के किनारे, स्कूलों मे, जहां तक संभव हो सके वहां पौधे अवश्य लगाने चाहिए। कार्यक्रम में अंजू शर्मा, धनंजय, अजय, ममता, किरण, सुनील, दीपक, अनीता, नीरज, पीयूष, निशा, राकेश, आलोक और आलोशी आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
