
– खेत मजदूर यूनियन का धरना, 11 सितंबर को कलेक्ट्रेट पर करेंगे प्रदर्शन
मीरजापुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । गरीब-मजदूरों की आवाज बुलंद करते हुए उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन की जिला कमेटी ने बुधवार को राजगढ़ ब्लाक मुख्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। यूनियन कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज होगा।
धरना स्थल पर मजदूरों और सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे सामंती सोच के लोग मजदूर-विरोधी नीतियां लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर गरीब बच्चों की पढ़ाई रोकने के लिए सरकारी स्कूलों को बंद करने की साजिश कर रही है। वहीं निजी स्कूल संचालक महंगी किताबें और मोटा शुल्क वसूलकर गरीब परिवारों को शिक्षा से दूर कर रहे हैं। धरना में मौजूद अखिल भारतीय खेत मजदूर मंत्री शिवकुमार, जिला मंत्री सीपीएम राजनाथ यादव, राजकुमार वर्मा, सियाराम, सुभाष विन्द और मंजू देवी आदि मजदूरों ने हिस्सा लिया। यूनियन ने एलान किया कि रोजी-रोटी, भाईचारा और लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत 11 सितंबर को जिला मुख्यालय पर विशाल धरना दिया जाएगा।
यूनियन की मुख्य मांगें :
– मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रुपये दिहाड़ी तय की जाए।
– भूमिहीनों को 300 वर्ग मीटर भूमि और आदिवासी परिवारों को 2 एकड़ खेती योग्य जमीन दी जाए।
– गरीब परिवारों को 5000 रुपये मासिक पेंशन और 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाए।
– बिजली का निजीकरण रोका जाए और स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया बंद हो।
– मनरेगा मजदूरी का तत्काल भुगतान किया जाए।
– दलितों पर हो रहे उत्पीड़न को सख्ती से रोका जाए।
– किसानों को पर्याप्त बीज और खाद उपलब्ध कराए जाएं, दुकानदारों की मनमानी पर लगाम लगे।
– बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र तत्काल जारी किया जाए, ताकि दाखिले में बाधा न बने।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
