

अंबिकापुर/जशपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । लंबे इंतजार के बाद जशपुर जिले के तेरह गांव अब अंधेरे से मुक्त होकर रोशनी की राह पर आगे बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांसाबेल ब्लॉक के ग्राम पूसरा, पोंगरो, कांसाबेल, बाँसबहार, चोगरीबहार, देवरी, दोकड़ा, सारूकछार, बटईकेला, नरियलडांड, फरसाजुड़वाइन, खूंटीटोली और बेलटोली सहित कई आश्रित बस्तियों और टोलियों में अधूरे पड़े विद्युतीकरण कार्यों को पूरा कराने के लिए 58 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
स्वीकृति के साथ ही ग्रामीण इलाकों में बिजली के तार बिछाने और अधूरी लाइनें जोड़ने का काम शुरू हो गया है। इन बस्तियों के लोगों को वर्षों से बिजली का इंतजार था। जैसे ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह समस्या आई, उन्होंने तुरंत विभाग को कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने कहा कि अंधेरे से मुक्ति दिलाने और वर्षों पुरानी समस्या का समाधान करने के लिए वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आभारी हैं। गांवों में अब न केवल घरों में उजाला होगा बल्कि बच्चों की पढ़ाई और ग्रामीण विकास की राह भी रोशन होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
