Haryana

प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कर रहे हैं रोशन :गौरव गौतम

खेल मंत्री को ज्ञापन देते हुए समिति पदाधिकारी।

पलवल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार विभिन्न खेलों और खिलाडिय़ों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है, जिसकी बदौलत हरियाणा के पहलवानों का देश-प्रदेश ही नहीं अपितु विदेशों में डंका बज रहा है। हरियाणा के पहलवान कुश्ती में मेडल जीतकर विदेशी धरती पर तिरंगा लहरा रहे हैं। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम सोमवार देर सांय पंचवटी मंदिर के समीप स्थित सीताराम अखाड़ा पलवल की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग हरियाणा को अब पहलवानों की धरती के नाम से भी जानने लगे हैं और जाने भी क्यों ना, हरियाणा के पहलवान दुनियाभर में अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं और देशी और विदेशी धरती पर भारत के तिरंगे का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं। खेल के क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश-प्रदेश का नाम रोशन कर हैं, जिसके पीछे खिलाडिय़ों की मेहनत के साथ-साथ सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति काम कर रही है। सरकार खिलाडिय़ों की खेल प्रतिभा को स्कूल स्तर से ही निखारने का काम कर रही है, जिसके चलते आज हरियाणा खेलों का पावर हाऊस बन चुका है। उन्होंने सीताराम अखाड़ा में आयोजित की जा रही कुश्ती में पहलवानों को प्रोत्साहित भी किया।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सीताराम अखाड़े का संचालन मंदिर श्री सीताराम जी महाराज सेवा समिति पलवल द्वारा की जाती है। समिति ने ही अखाड़े को जमीन उपलब्ध करवाई, जिस पर अभ्यास करके राष्ट्रीय स्तर के पहलवान तैयार किए गए हैं। इसके अलावा सीताराम ट्रस्ट अन्य सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता करता है।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि कुश्ती हमारे देश की मिट्टी में रची-बसी है। हरियाणा को कुश्ती का गढ़ कहा जाता है, यह बात न केवल हमने साबित की है, बल्कि ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से विश्व को दिखा दी है। आज की यह प्रतियोगिता न केवल आपके दांव-पेंच का अखाड़ा है, बल्कि यह आपके आत्मविश्वास, अनुशासन और मेहनत की परीक्षा भी है। उन्होंने कहा कि युवाओं और खिलाडिय़ों को आगे बढऩे में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। युवाओं व खिलाडिय़ों का प्रदेश सरकार पूरा मान-सम्मान कर रही है।

इस अवसर पर सीताराम अखाड़ा (पंचवटी मंदिर) पलवल के अध्यक्ष हरेन्द्र पाल राणा ने अखाड़े लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने से संबंधित मांग पत्र खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के समक्ष रखा, जिस पर खेल राज्य मंत्री ने सभी मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सीता राम अखाड़े के संचालक चरण सिंह (भारत केसरी), पदाधिकारियों में दिनेश मंगला, लक्ष्मी नारायण शर्मा, भगवान सिंह सैनी, गिर्राज सिंह, रोहताश सिंह, प्रताप सिंह, कैलाश शर्मा, लेखराज सिंह, राजकुमार सिंह सहित अखाड़ा समिति के अन्य सदस्य व पहलवान और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top