Haryana

फरीदाबाद में कावड़ यात्रा के लिए रुट निर्धारित, बने 24 प्वांइट

फरीदाबाद डीसीपी ट्रैफिक जयबीर राठी

पुलिस की ईआरवी में होगा गंगाजल, सात फुट से अधिक ऊंची नहीं होगी डाक कांवड़

फरीदाबाद, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने कांवडिय़ों के लिए रूट निर्धारित कर दिया है। दिल्ली बार्डर कालिंदीकुंज से पलवल तक 24 जगहों पर प्वाइंट बनाए गए है। इन जगहों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की रहेगी। फरीदाबाद डीसीपी ट्रैफिक जयबीर राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने कांवडिय़ों के लिए रूट निर्धारित कर दिया गया है। दिल्ली बार्डर आगरा नहर पर कालिंदीकुंज से पलवल तक 24 जगहों पर प्वाइंट बनाए गए है। जहां पर ट्रैफिक पुलिस और सडक़ सुरक्षा संस्था के पदाधिकारी तैनात रहेंगे। वहीं दिल्ली से फरीदाबाद के रास्ते पलवल जाने वाले कांवडिय़ों के लिए कालिंदीकुंज से पृथला विधानसभा तक जो रूट बनाया गया है। उसमें 16 कट मौजूद है। पूरे कांवड़ रूट पर 50 से अधिक राइडर की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से कांवड़ यात्रा को लेकर शिविर लगाने वाले लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। सडक़ के करीब 10 मीटर अंदर की तरफ शिविर लगाने के आदेश दिए है। ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बने। इसके साथ ही शिविर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जाए। वहीं शिविर में जो भी प्रसाद वितरण किया जाए। वह शिविर के भीतर ही किया जाए। कई बार सडक़ के किनारे प्रसाद वितरण होने से आम वाहन चालकों के लिए भी परेशानी बन जाती है। फरीदाबाद पुलिस की ईआरवी पूरे कांवड़ रूट पर जगह-जगह तैनात रहेगी। इस ईआरवी के भीतर गंगाजल भी मौजूद रहेगा। क्योंकि कई बार किसी वजह से कांवड़ खंडित हो जाती होती है। ऐसे में कांवडिय़ों को तुरंत ही गंगाजल उपलब्ध करवा दिया जाएगा। पिछले साल डाक कांवड़ लेने के लिए जा रहा एक कैंटर हाइटेंशन तार से टकरा गया था। जिसमें तीन कांवडिय़ां बुरी तरह से झुलस गए थे। वहीं एक की मौत हो गई थी। उस घटना से सबक लेते हुए पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है। वहीं किसी भी कांवड़ को अपने साथ लाठी और बेसबाल का डंडा ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top