Sports

एएफसी चैंपियंस लीग टू 2025-26 के ग्रुप चरण में रोनाल्डो की अल नास्र का सामना एफसी गोवा से

एफसी गोवा की टीम

कुआलालंपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । एएफसी चैंपियंस लीग टू 2025-26 के लिए शुक्रवार को निकाले गए ड्रा में भारतीय क्लब एफसी गोवा को ग्रुप-डी में जगह मिली है।

ग्रुप डी में ही पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का क्लब अल नास्र भी शामिल है, जिससे ग्रुप चरण में भारतीय क्लब कासामना रोनाल्डो के क्लब से होगा।

ग्रुप डी में एफसी गोवा और अल नास्र के अलाव दो और देशों के क्लब भी शामिल हैं। जिनमें इराकी क्लब अल जवरा एससी और ताजिकिस्तान का क्लब एफसी इस्तिक़लोल (ताजिकिस्तान) है।

मई में सुपर कप खिताब जीतने के बाद एफसी गोवा ने प्रतियोगिता के प्लेऑफ दौर में प्रवेश किया था। इसके बाद ओमान क्लब अल सीब के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में एफसीजी ने 2-1 से जीत दर्ज कर ग्रुप स्टेज में अपना स्थान पक्का किया।

————–

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top