HimachalPradesh

तंबाकू मुक्त समाज बनाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : डॉ विवेक करोल

कार्यशाला के दौरान मौजूद।

धर्मशाला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग धर्मशाला द्वारा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में शुक्रवार को तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 अभियान एवं टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक करोल ने की। सीएमओ डॉ विवेक करोल ने कहा कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए किसी भी रूप में नुकसानदायक है। डॉ करोल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिला के शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त संस्थान बनाने के लिए प्रयासरत है।

डॉ करोल ने कहा कि युवाओं को तम्बाकू पदार्थों से स्वंय दूर रहना है तथा समाज के हर वर्ग को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में नियमित जागरूकता बनाने के लिए योगदान देना चाहिए। इस कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं क्षय रोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश सूद ने टीबीमुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय मित्र योजना से जुड़कर टीबी रोगियों को सोशल साइको सपोर्ट देकर टीबी रोगी को छः माह तक बीमारी से लड़ने के लिए उसको मानसिक रूप से सशक्त बनाएंगे।

इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद ने तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 अभियान एवं टीबीमुक्त भारत अभियान और एचआईवी तथा ड्रग एब्यूज कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाभर में चल रही सभी गतिविधियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान टीबी मुक्त भारत अभियान एवं तंबाकू मुक्त युवा अभियान को सफल बनाने में योगदान देने के प्रति उच्चशिक्षण संस्थानों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिबद्धता जताई। डॉ सूद ने बताया कि कार्यशाला में जिला कांगड़ा के 35 शिक्षण संस्थानों से रेड रिबन क्लबों से जुड़े 105 प्रतिभागियों ( छात्रों व नोडल अधिकारियों) ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top