रोहतक, 30 जून (Udaipur Kiran) । रोहतक के एक साइको किलर बदमाश को यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। उस पर 15 मामला दर्ज थे। हाल ही में यूपी पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये इनाम भी घोषित किया था।
बताया जा रहा है कि बागपत पुलिस व एसटीएफ के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश मारा गया है। इनामी बदमाश रोहतक के गांव भैणी महाराजपुर का रहने वाला था। यूपी पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी है। बताया जा रहा है कि बदमाश बुरे तरीके से हत्या की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस के अनुसार गांव भैणी महाराजपुर निवासी संदीप पर लूट, हत्या सहित 15 मामला दर्ज थे और हाल ही में संदीप ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर एक ट्रक से चार करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
शनिवार की देर रात एसटीएफ को सूचना मिली कि साइको किलर संदीप बागपत के गांव मवीकलां में आया हुआ है। किसी वारदात की फिराक में है। सूचना के आधार पर एसटीएफ व बागपत पुलिस ने गांव में घेराबंदी कर दी। यह देखकर संदीप ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरु कर दी, जिससे पुलिस का एक जवान घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में संदीप को तीन गोलियां लगीं और वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने संदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एसपी सूरज कुमार ने बताया कि बदमाश की यूपी पुलिस को तलाश थी।
(Udaipur Kiran) / अनिल
