Haryana

रोहतक: सांसद ने बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा किया

गांव में जल भराव की स्थिति का जायजा लेते राज्यसभा सांसद

रोहतक, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने जिला उपायुक्त रोहतक और अन्य अधिकारियों के साथ महम हल्के के जल भराव से ग्रस्त भैनी सुरजन सैमा,न भैंनी महाराजपुर, भैंनी मातों, भैंनी भैरो बहलबा गांवों का दौरा किया । ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद से गांवों में भारी बारिश के कारण जल भराव की शिकायत की थी, जिस पर सांसद ने तुरंत डीसी रोहतक और एसडीएम महम से बात की। शुक्रवार सुबह सांसद और डीसी रोहतक सिंचाई विभाग के टेक्निकल अधिकारियों तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जलभराव से प्रभावित गांवों में पंहुचे और पानी की निकासी के तुरंत इन्तजाम करवाये। सैमान गांव के ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए लगी मोटरों के लिए बिज़ली कनेक्शन की शिकायत की, जिस पर डीसी रोहतक ने बिजली के स्थाई कनेक्शन देने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top