जींद जिले के जुलाना की रहने वाली थी पिंकी, कोटक महेंद्रा बैंक में सुरक्षा कर्मी था आरोपी
रोहतक, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोहतक रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात महिला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सेवानिवृत फौजी ने एक तरफा प्यार के चलते महिला को गोली मारी थी। साथ ही पैसे का लेनदेन भी बताया जा रहा है। पुलिस ने शनिवार को महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि महिला को गोली मारने के बाद आरोपी काफी देर तक मौके पर ही खड़ा होकर फोन चलता रहा, बाद में यात्रियों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौप है। शनिवार दोपहर को रेलवे पुलिस ने मृतका पिंकी के शव का पोस्टमार्टम करा, उसके परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पीठ में गोली लगने की वजह से पिंकी का ज्यादा खून बह गया था,जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।
साथ प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई की पूर्व फौजी महिला से एक तरफा प्यार करता था और इसी के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है । इसके अलावा पूर्व फौजी ने महिला से नौकरी लगवाने के नाम पर भी 12 लाख रुपए ले रखे थे और आप रुपए वापस देने में आनाकानी कर रहा था । जिसको लेकर करीब दो माह से पूर्व फौजी और पिंकी के बीच कहासुनी चल रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
