15 सिम कार्ड, 13 मोबाइल, दो लैपटॉप व पांच लाख कैश हुआ बरामद, आरोपियों को रिमांड पर लिया
दिल्ली में कॉल सेंटर चला देते थे घटनाओं को अंजाम, साईबर की टीम ने किया खुलासा
रोहतक, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । साइबर सैल की टीम ने एक्सिस बैंक की फर्जी एप बना लोगों के साथ ठगी करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 सिम कार्ड, 13 मोबाइल दो लैपटॉप व पांच लाख रुपये कैश बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, अदालत ने दो आरोपियों को रिमांड पर भेजा है, जबकि दो को जेल भेज दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रह है। साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 22 अगस्त को साइबर सैल की टीम को चार लाख 28 हजार रुपए एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन हैक कर ठगने की शिकायत दर्ज हुई थी। जिस पर रोहतक साइबर थाना पुलिस जांच करने में जुटी हुई थी।
साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बुधवार को बताया कि यह युवक दिल्ली में कॉल सेंटर चलाते थे और एक्सिस बैंक की फर्जी एप बनाकर क्रेडिट कार्ड के पॉइंट कैश करने के नाम पर ठगी करते थे। इस मामले में भी इन्होंने शिकायतकर्ता को झांसे में लेकर उनके एंड्रॉयड फोन पर एक्सिस बैंक की फर्जी एप भेजी और पॉइंट कैश करने के लिए कोड भेज दिया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने कोड मोबाइल में डाला तो उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया गया और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शॉपिंग कर ठगी की गई। आरोपी युवक एनसीआर के रहने वाले हैं। लेकिन अभी उनकी पहचान जांच के चलते उजागर नहीं की जा सकती।
साथ ही उन्होंने कहा कि सिम कार्ड व लैपटॉप की जांच के बाद अन्य केसों के बारे में भी खुलासे हो सकते हैं। एसएचओ कुलदीप सिंह ने लोगों से अपील की है कि अगर इस तरह से कोई मैसेज या एप उनके पास आती है तो वह उसका इस्तेमाल न करें। यह साइबर अपराधियों की चाल होती है और जैसे ही इस तरह की कोशिश कोई करता तो उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करें तुरंत उनके पैसे को होल्ड करवा दिया जाएगा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
———-
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल