पेस्टीसाइड एक्ट को लागू करने व नकली खाद व बीज बेचने वालो के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग
रोहतक, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । किसान मजदूरों ने सरकार की वायदा खिलाफ के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन कर लघु सचिवालय का घेराव किया और प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए पेस्टीसाइड एक्ट को लागू करने व नकली खाद, बीज व दवाईयां बेचने वालो के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की। किसान व मजदूरों ने दो मिनट का मौन धारण कर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि भी दी और स्व. सत्यपाल मलिक को राजकीय सम्मान नहीं देने पर सरकार के खिलाफ नाराजगी भी जताई। किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमेद सिंह फौगाट ने कहा कि खाद की कमी से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और मार्केट में जो खाद, बीज व दवाईयां मिल रही है, वह भी नकली है, लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
उन्होंने खाद वितरण प्रणाली में सुधार करने व खाद की सप्लाई कॉपोरेटिव सोसाइटी के माध्यम से करने की मांग की। साथ ही धान की खरीद 15 सितंबर से शुरू करने, बासमती धान की एमएसपी खरीद को सुनिश्चित करने, जलभराव की समस्या से निजात दिलाने, किसानों को टयूबेलन कनेक्शन देने की प्रक्रिया सरल करने, बिजली स्मार्ट मीटर लगाने के फैसले को रद्द करने, आवारा पशुओं का प्रबंध, धान में फ्रीजी वायरस से हुए भारी नुकसान की भरपाई, पराली जलाने पर बनाए गए कठोर नियम को वापिस लेकर उचित पराली का प्रबंध करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को सही ढंग से प्रभावी बनाने व मनरेगा को खेती से जोडऩे की मांग की।
उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान सरकार के साथ हुए स्वीकृत समझौते को भी लागू करने की मांग की। साथ ही चेताया कि अगर जल्द सरकार ने किसान मजदूरों की समस्यों का समाधान नहीं किया तो प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाकर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर रणबीर सिंह, साहब सिंह, रामबीर, सुशीला खास, जितेन्द्र, सुरेन्द्र, धर्मबीर, अनिल, राजेश, संदीप कुमार, मेहर सिंह, महाबीर सिंह, संजीव, अजय, प्रमुख रूप से शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
