
कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई
रोहतक, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कांग्रेस कमेटी शहरी एवं ग्रामीण द्वारा बुधवार को डॉ. अम्बडेर चौक स्थित कांग्रेस भवन में सूचना क्रांति के जनक एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 81वंी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलवान रंगा व शहरी जिला अध्यक्ष कुलदीप केडी ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कम्यूटरीकृत व्यवस्था लागू करने में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का योगदान अतुलनीय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। साथ ही उन्होंने स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का काम किया और मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने दिलवाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गांधी जैसे महापुरूष के जीवन से हमेशा प्ररेणा लेनी चाहिए। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्षों बलवान रंगा व कुलदीप केडी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रहित में काम किया है, जबकि भाजपा ने सिर्फ जातपात व 36 बिरादरी के भाईचारे को खराब करने का काम किया है।
कुलदीप केडी ने कहा कि कांग्रेस का संगठन पूरी तरह से मजबूत है और कांग्रेस कार्यकर्त्ता सरकार के झूठे दावो की पोल खोल कर लोगों को अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, प्रो. बिरेन्द्र सिंह, सूरजमल किलोई, सतीश बंधु, ताराचंद बांगडी, सुलभ गुगनानी, अनिल मेहरा, लोकीराम प्रजापति, कदम सिंह अहलावत, विजय गोयल, देवेन्द्र भारत, राजबीर बैरागी, पूनम चौहान, सुनीता शर्मा, राजबाला हुड्डा, निर्मल बल्हारा, विनय ठेकेदार, टिंचू सचदेवा, बलजीत राणा, अडिचंद निमडिया व गीता भारती प्रमुख रूप से शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
