Haryana

रोहतक: बम निरोधक दस्ते ने चलाया चैकिंग अभियान

बम निरोधक टीम चैकिंग करते हुए।

15 अगस्त को लेकर जिले में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

रोहतक, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । बम निरोधक दस्ता प्रभारी निरीक्षक जगबीर के नेतृत्व मे बम निरोधक दस्ता व स्वाट टीमों द्वारा गुरुवार को रोहतक में चेकिंग अभियान चलाया गया है। स्वाट टीम आधुनिक हथियारों से लैस है तथा किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। इसका सीधा सम्पर्क जिला कण्ट्रोल रुम तथा उच्च अधिकारियों से रहेंगा। वहीं बम निरोधक दस्ता के पास बम का पता लगाने व निष्क्रिय करने के सक्षम उपकरण उपलब्ध है। विशेष टीम द्वारा आज बस स्टैंड, पार्किंग, रेलवे स्टेशन आदि जगहो पर गहनता से जांच की गई। वीरवार को विशेष टीम ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर आने जाने वाले यात्रियों से गहनता से पूछताछ की गई।

सभी होटल व धर्मशाला की चौकिंग की जा रही है व उन्हे सख्त हिदायत दी जा रही है कि अपने रिकॉर्ड मे आईडी की फोटो कॉपी (आधार कार्ड) जमा करे बिना किसी को भी ठहरने के लिये रुम ना दे। किसी भी व्यक्ति द्वारा संदिग्ध गतिविधि पाई जाये तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करेगे। आने वाले हर व्यक्ति की रजिस्टर मे नाम, पता पूरा लिखेगे। शहर के प्रमुख स्थलों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि के अलावा शहर के बाजार व व्यस्त इलाके जैसे रेलवे रोड, किला रोड, कपड़ा मार्केट, शोरी मार्केट, बड़ा बाजार, गांधी कैंप मार्केट, भिवानी स्टैंड, डी-पार्क आदि जगहों पर गस्त करेगी तथा निरंतर जांच करेगी।

अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्वाट टीम व क्यूआर टीम जो आधुनिक हथियारों से लैस है शहर में निरंतर गश्त कर रही है। बम निरोधक दस्ते द्वारा निरंतर भीड-भाड वाले व महत्वपूर्ण स्थानों पर चौकिंग अभियान चलाया जा रहा। इसके अतिरिक्त आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है तथा सतर्क रहने बारे हिदायत दी गई। रोहतक पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। संदिग्ध वस्तु को न तो खुद छुएं और न ही किसी को छूने दे।

——–

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top