Haryana

रोहतक: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग से मांगा हलफनामा, डबल वोटिंग पर सबूत देने का दावा

पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

रोहतक, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग से डबल वोटिंग न होने का हलफनामा मांगते हुए कहा कि वह हरियाणा में डुप्लीकेट वोटिंग के सबूत पेश करेंगे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के कांग्रेस पर वोट चोरी के आरोपों को खारिज करते हुए उनसे सोच-समझकर बोलने की नसीहत दी।

रोहतक में अपने आवास पर कार्यकर्ताओं और पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने साेमवार काे कहा कि एक-एक घर पर जीरो हाउस नंबर से 400-400 वोट बनी हुई है। लेकिन पहले चुनाव आयोग को यह एफिडेविट देना होगा कि कोई भी वोट डुप्लीकेट नहीं है। तो उसके बाद वह सबूत के साथ दिखा देंगे कि किस तरह से धांधली हुई है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी की लड़की मनीषा की हत्या के मामले में सीबीआई जांच करने की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए और जिस तरह का यह जघन्य अपराध हुआ है चर्चा भी नहीं की जा सकती। उन्होंने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था के मामले में फेल होने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में कहीं भी कानून व्यवस्था ठीक नहीं है और हर रोज अपराधी घटनाएं बढ़ती जा रही है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने रविवार को नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि पीपीटी प्रेजेंटेशन में दिखाया डेटा हमारा नहीं है। वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगे। अगर सात दिनों के भीतर हलफनामा नहीं मिलता है, तो इन आरोपों को आधारहीन माना जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top