
अशोकनगर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में कचनार थाना अंतर्गत मैनाई गांव में सोमवार देर रात बदमाशाें ने एक घर में लूट की वारदात काे अंजाम दिया। घर के अंदर साे रहे दंपत्ति के साथ मारपीट कर बदमाश डेढ़ लाख रुपये और सोने के जेवर लूटकर भाग गए। बदमाश घर में रखी लाइसेंसी बंदूक भी साथ ले गए। मंगलवार सुबह पुलिस अधिकारी डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ माैके पर पहुंची। पुलिस हर एंगल के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार किसान गोविंद राजपूत (46) और उनकी पत्नी गांव से 2 किलोमीटर दूर घर बनाकर रहते हैं। उनका बेटा अपने छोटे बच्चों की पढ़ाई के लिए शहर में रहता है। इसलिए घर पर सिर्फ पति-पत्नी ही रहते हैं। साेमवार रात काे वे सोने से पहले घर का दरवाजा लगाना भूल गए थे। देर रात करीब एक बजे माैका पाकर चार बदमाश घर में घुस आए। घर में घुसे बदमाशों ने गोविंद की डंडे से पिटाई की। उन्होंने गोविंद के सिर में कट्टे की बट मारी जिससे सिर से खून बहने लगा और वह बेहाेश हाे गया। इसके बाद बदमाशों ने पत्नी से घर की चाबियां लेकर पूरे घर की तलाशी ली। बदमाशों ने दंपत्ति को एक कमरे में बंद कर दिया। तलाशी लेने के बाद बदमाश घर में रखे डेढ़ लाख रुपए और सोने के जेवर लूट कर भाग गए। चोर अपने साथ गोविंद की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक भी ले गए। कुछ देर बाद गोविंद को होश आया। उन्होंने रोशनदान से पड़ोसी को आवाज लगाई। पड़ोसी ने तुरंत फोन लगाकर गांव के कुछ लोगों को बुलाया।
सूचना पाकर गोविंद के भाई परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी हालत गंभीर थी और सर से काफी खून बह गया था। गोविंद ने बताया कि चार बदमाशों में दो ने नकाब पहना हुआ था। रात करीब 2 बजे कचनार थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
