CRIME

शराब लूटकांड में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल बदमाश अभिराम

बलिया, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

पिकअप पर लदी शराब लूटकांड के आरोपित अभिराम सिंह ऊर्फ चेंपू को बलिया पुलिस ने बुधवार की रात ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत एक मुठभेड़ में धर दबोचा। पुलिस की गोली बदमाश चेंपू के पैर में लगी। फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

बलिया के बैरिया थाना अंतर्गत लालगंज में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के पास 13 सितम्बर को कम्पोजिट शराब की दुकान पर ले जाते समय पिकअप में लदी अंग्रेजी शराब की लूट की घटना हुई थी। जिसके बाद से ही बैरिया पुलिस लगातार अभियुक्तों की खोजबीन में दबिश दे रही थी। गुरुवार सुबह एएसपी कृपाशंकर ने बताया कि बुधवार की देररात को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब लूट कांड का आरोपित बैरिया-दोकटी सोनबरसा ग्रीन फील्ड ओवर ब्रिज के पास मौजूद है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध काले रंग की मोटरसाइकिल चालक को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन मोटरसाइकिल चालक बिना रुके तेजी से भागने लगा। बैरिया पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल से भागते हुए संदिग्ध का पीछा किया गया लेकिन संदिग्ध ने खुद को पुलिस से घिरता देख फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध मोटरसाइकिल चालक के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल युवक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए पास के सीएचसी सोनबरसा भेजा गया। जिसे बाद में सीएचसी सोनबरसा से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि संदिग्ध मोटरसाइकिल चालक से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम चेंपू उर्फ अभि राठौर उर्फ अभिनाश उर्फ अभिराम पुत्र नथुनी निवासी सावन छपरा थाना दोकटी है। जो 13 सितम्बर को हुई शराब लूट का वांछित अभियुक्त है। पकड़े गये बदमाश के कब्जे से एक तमंचा बरामद हुआ है

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top