Bihar

देशी कट्टा के साथ बदमाश गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में बदमाश

पूर्वी चंपारण,26 अगस्त (Udaipur Kiran News) । पताही थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के गोनाही गांव निवासी रंजीत राम के रूप में हुई है आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल एवं देसी कट्टा बरामद किया गया।

इस संबंध में पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति रंगपुर बाजार पर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर थानाध्यक्ष बबन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम ने रंगपुर बाजार पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। पकड़े गए अपराधी का अपराधिक इतिहास है,जिसकी जांच की जा रही है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष बबन कुमार के साथ पंकज कुमार,रीना कुमारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top