
हल्द्वानी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के आनंद बाग के निकट एक बुजुर्ग से की गई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि 29 अक्तूबर कोभगवान सिंह नगदली पुत्र पान सिंह नगदली निवासी निशांत विहार हल्द्वानी ने कोतवाली में आकर तहरीर दी थी।
बताया कि जब वह मटर गली अपने प्रतिष्ठान से अपने घर मुखानी को जा रहे थे तो जब वह समय करीब 14.00 बजे के आसपास आनंद बाग डीआईजी कैंप रोड के पास से गुजर रहे थे तो सुनसान जगह का फायदा उठाकर दो युवक आए और उन्होंने जबरदस्ती करते हुए मुझ बुजुर्ग से मोबाइल फोन और 5000 रुपए लूट लिए और भाग गए।
सूचना पर थाना कोतवाली हल्द्वानी में लूट की धाराओं में प्राथमिक की दर्ज की गई। घटना के सफल अनावरण और बरामदगी के लिए एसएसपी नैनीताल मंजुनाथ टी सी ने अधीनस्थों को सख्त हिदायत दी और निर्देशित किया कि घटना का त्वरित आनावरण करें ,निर्देशों के पालन के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी द्वारा टीम गठित कर उक्त घटना में दो लड़कों को ट्रेस किया , घटना करने वाले लड़कों को समय करीब 06.40 बजे योगा पार्क के निकट से पकड़ा गया।
इनसे वादी से लूटा गया मोबाइल और 2100 रुपयों की नगदी भी बरामद हुई, पकड़े जाने के उपरांत उक्त लड़कों से जब नाम पता पूछा तो मिस्टर एक्स और मिस्टर वाई (विधि विवादित किशोर) निवासी हल्द्वानी ज्ञात हुआ। जिन्हें विधि के अनुसार कार्यवाही कर जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी सी ने आम जनता से यह भी अपील की है कि अपने बच्चों पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है ताकि नाबालिग बच्चे अनायास किसी बड़े अपराध की जद में आकर आपराधिक गतिविधि में लिप्त होने से बच सके।
पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी अमरचंद शर्मा, प्रभारी चौकी हीरा नगर,उप निरीक्षक कृपालसिंह, हेड कांस्टेबल इसरार नवी हल्द्वानी, कांस्टेबल अनिल गिरी, कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी हल्द्वानी, कांस्टेबल ललित नाथ हल्द्वानी शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता