
प्रयागराज, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित नगर कोतवाली थाने की पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने दो दिन पूर्व दम्पति से हुई लूट का खुलासा करते हुए मंगलवार को चार युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से जेवरात बेचने से प्राप्त 82,250 रुपये नकद , एक मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त पुष्कर वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के जीटीवी नगर चकिया निवासी अभय त्रिपाठी पुत्र प्रभाशंकर त्रिपाठी खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया बैरहना पान की गोमटी निवासी साहिल उर्फ बटलर पुत्र इकबाल खान, इसी थाना क्षेत्र के चक निरातुल चकिया निवासी किशन उर्फ सूरज प्रजापति पुत्र दिनेश प्रजापति उर्फ पलटू, सैय्यद तनवीर पुत्र साबिर हुसैन हैं।
उल्लेखनीय है कि 10 अक्टूबर को नगर कोतवाली क्षेत्र में गोबर गली के समीप से मोटरसाइकिल सवार दम्पति से मोटरसाइकिल सवार बदमाश जेवरात एवं नगदी लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़ित झूंसी थाना क्षेत्र के सूर्योदय नगर निवासी संदीप कुमार त्रिपाठी पुत्र लालजी राम त्रिपाठी से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू दी। पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए मंगलवार को गोबर गली में स्थित टावर के पास से चार युवकों को गिरफ्तार किया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
