
उज्जैन, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया तो पूछताछ के दौरान उसने एक लूट की वारदात का सनसनीखेज खुलासा कर दिया। आरोपित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चाकू की नोक पर 40 हजार रुपए की लूट की थी। खुलासे के बाद पुलिस ने लूट में शामिल दोनों अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात नीलगंगा थाना पुलिस ने बंगाली कॉलोनी निवासी सुजीत बंगाली को कच्चे श्मशान के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने दो साथियों लक्की ठाकुर और राजपाल बना के साथ मिलकर 9 अक्टूबर की रात लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
तीनों आरोपितों ने धनालाल की नाल के पास बाइक सवार एक व्यक्ति को रोककर चाकू की नोक पर धमकाया और उससे करीब 40 हजार रुपए नकद लूट लिए। पीड़ित की पहचान दिनेश सिंह के रूप में हुई है, जो झालावाड़ (राजस्थान) का रहने वाला है। दिनेश सिंह ने घटना के बाद नीलगंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब सुजीत बंगाली के बताए अनुसार जांच की तो उसके दोनों साथी लक्की ठाकुर और राजपाल बना को भी हिरासत में ले लिया गया। तीनों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं और इनके खिलाफ पहले से भी कई प्रकरण दर्ज होने की आशंका जताई जा रही है।
नीलगंगा थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी अपराधों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल तीनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि उनसे आगे की पूछताछ की जा सके।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गांजा बरामदगी और लूटकांड दोनों मामलों में अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किस नेटवर्क से नशे की तस्करी कर रहे थे और लूट की रकम का इस्तेमाल कहां किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस पूरी कार्रवाई में नीलगंगा थाना प्रभारी और उनकी टीम की तत्परता से दो अपराधों का एक साथ खुलासा हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशे के कारोबार और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
