CRIME

एटीएम मशीन ठीक करने वाले इंजीनियर से लूट

प्रतीकात्मक छवि

गाजियाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपद गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक एटीएम सर्विस इंजीनियर से लूटपाट की। डासना क्षेत्र में एक एटीएम की सर्विस करके लौटते वक्त अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल, नगदी, औजार रखा बैग लूटकर फरार हो गए।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मैनपुरी के गांव बिक्रमपुर निवासी दयानंद का कहना है कि वह फोरसाइट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में एटीएम सर्विस इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में खोड़ा कॉलोनी के नेहरू गार्डन में रहते हैं। दयानंद के मुताबिक बीती रात को वह डासना स्थित इंडिया नंबर-वन कंपनी के एटीएम की सर्विस करके लौट रहे थे।

जैसे ही वह डासना वार्ड नंबर-छह में मीठा कुआं लोहारों वाली मस्जिद के पीछे की सड़क से गुजर रहे थे तो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। वह कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाशों ने हथियार के बल पर उनकी हत्या करने की धमकी देते हुए मोबाइल फोन और बैग लूट लिया तथा फरार हो गए। पीड़ित इंजीनियर के मुताबिक बैग में कुछ नगदी, प्लास, तीन स्क्रू ड्राइवर, कटर, एसएसडी, एफसीआर कॉपी तथा कीबोर्ड आदि रखे थे। घटना के संबंध में पीड़ित ने बीती रात को मसूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है ।

एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने मंगलवार काे बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top