CRIME

असम पुलिसकर्मी के घर में डकैती, नकदी, सोने के गहने और मोबाइल लूटे

गोलाघाट (असम), 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । मेरापानी के साउदांगपथार स्थित नवजानचुक गांव में एक चौंकाने वाली घटना में डकैतों ने असम पुलिस के जवान श्यामल ठेङाल के घर को निशाना बनाया। घटना के समय ठेङाल अपनी ड्यूटी के कारण घर से बाहर थे, जबकि उनकी पत्नी पूजा ठेङाल दो छोटे बच्चों के साथ घर में मौजूद थीं।

अज्ञात युवक चुपके से घर में घुसे और सो रही महिला को डराते-धमकाते हुए शोर न मचाने की हिदायत दी। इसके बाद दोनों ने अलमारी तोड़कर करीब 19 हजार रुपये नकद, एक लाख रुपये से अधिक कीमत के सोने के गहने और एक मोबाइल फोन लूट लिए।

पीड़िता पूजा ठेङाल के अनुसार, डकैतों की उम्र लगभग 16 से 17 वर्ष रही होगी। उन्होंने इस संबंध में मेरापानी थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय से मेरापानी क्षेत्र में नशीले पदार्थों का चलन तेजी से बढ़ा है, जिसके चलते चोरी और डकैती की घटनाएं बार-बार हो रही हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब पुलिस वालों के घर में ही चोरी-डकैती हो रही है तो राज्य के आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या आलम है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top