Delhi

विश्वविद्यालय से एमएससी और एम.फिल पास लुटेरे गिरफ्तार

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमएससी और एम.फिल पास एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपित डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज का छात्र रहा है। उसने कॉलेज से बीएससी ऑनर्स किया हुआ है। पकड़े गए आरोपित की पहचान हरिनगर, सोहना, गुरुग्राम, हरियाणा निवासी दीप शुभम (32) के रूप में हुई है।

वर्ष 2017 में आरोपित ने अकेले ही सीतामढ़ी बिहार में बैंक ऑफ इंडिया पर धावा बोलकर वहां से कैश लूट लिया था। लूटपाट के दौरान आरोपित ने रसायन विज्ञान का इस्तेमाल करते हुए पटाखों के साथ कोई केमिकल मिलाकर धुएं वाला बम तैयार किया। उसकी मदद से वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में आरोपित को सजा हो गई थी।

आरोपित जमानत लेकर दिल्ली आ गया और कभी कोर्ट का रुख नहीं किया। दिल्ली आने के बाद वर्ष 2021 में आरोपी ने अलग-अलग दो ज्वेलर को निशाना बनाकर लूटपाट की। मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया। यहां भी उसने कभी कोर्ट का रुख नहीं किया। अदालत ने इसे भगोड़ा घोषित कर रखा था।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया कि नौ अक्टूबर को उनकी टीम को सूचना मिली थी कि मॉडल टाउन इलाके में दो ज्वेलर के यहां हुई लूट के मामले में फरार बदमाश हरिनगर, सोहना, गुरुग्राम आने वाले है। सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया और आरोपित को दबोच लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top