CRIME

घर जा रहे युवक पर तमंचा लगाकर रुपये व मोबाइल लूटा

युवक बाजार से सामान लेकर बाइक से जा रहा था घर

हमीरपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बाइक से घर जा रहे युवक को रास्ते में तीन अज्ञात युवकों ने रोककर कनपटी में तमंचा को लगाकर रुपये, मोबाइल फोन व बाइक की चाभी छीन कर ले गए। पीड़ित ने लूट की घटना की तहरीर थाने में दी। पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

बिवांर थाना क्षेत्र के उमरी गांव के हर्षित पुत्र पुष्पेंद्र तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि करवा चौथ का त्योहार होने पर सामान की खरीदारी करने के लिए बाइक से कस्बे आया था। सामान को खरीद कर जब वापस घर जा रहा था। तभी पुलिया के आगे रास्ते में राजमाता मंदिर के पास रात को 8,30 बजे के करीब बाइक को खड़ी किए हुए तीन युवक मिल गए। उससे रास्ता पूछने के बहाने रोककर कनपटी में तमंचा को लगाकर जेब में पड़े 2200 रुपये, मोबाइल फोन के साथ बाइक की चाभी छीन लिया। तीनों युवक उसको धमकाते हुए अपनी बाइक से भाग गए। उसने किसी तरह से घर में जाकर अपने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों के साथ रात 1 बजे थाने में लूट की तहरीर दी। थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने शनिवार को बताया कि तहरीर पर तीनों अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लूट का मामला संदिग्ध लग रहा है फिर भी जांच कर अज्ञात लुटेरों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top