Uttar Pradesh

रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौत, चालक फरार

मृतकों की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बस के नीचे फंस गई और बेपरवाह बस चालक बस को करीब सवा किलोमीटर तक दौड़ाकर थाने के ठीक सामने लावारिस अवस्था में छोड़कर फरार हो गया।

हादसे में तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

मूल रूप से शिवराजपुर थाना क्षेत्र के ईधना गांव का रहने वाला नारायण (18) बाहरवीं का छात्र था। वह विष्णु स्थित अफजलपुर गांव में रहने वाले अपने मामा शिवमोहन के घर घूमने आया था। देर शाम को वह गांव के ही रहने वाले शौमेंद्र (23) सतेंद्र (32) तीनों एक बाइक पर सवार होकर बाजार गए थे। तभी गांव लौटने के दौरान कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर महोबा डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी।

इस दर्दनाक हादसे में शौमेंद्र और नारायण की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि सतेंद्र की अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत हो गयी। बस चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साये ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत करवाते हुए तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है।

घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top